गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore, indore nagar nigam, IMC, lokayukt
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (21:31 IST)

इंदौर निगम अधि‍कारी की अलमारी से मिले 10.68 लाख कैश, अन्‍य खातों की जांच शुरू

इंदौर निगम अधि‍कारी की अलमारी से मिले 10.68 लाख कैश, अन्‍य खातों की जांच शुरू - Indore, indore nagar nigam, IMC, lokayukt
इंदौर, इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के दफ्तर में सोमवार को एक ठेकेदार से 25,000 रुपए की कथित घूस लेने के मुख्य आरोपी अफसर की अलमारी से लोकायुक्त पुलिस ने 10.68 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया, ‘हमने आईएमसी के जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना के सरकारी दफ्तर की तलाशी के दौरान उनकी अलमारी के लॉकर से 10.68 लाख रुपये की नकदी जब्त की है’

उन्होंने बताया कि इस नकदी को लेकर आईएमसी अधीक्षक से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, उसकी जमीन-जायदाद और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि घूसखोरी की शिकायत पर सक्सेना और आईएमसी की बिल शाखा में पदस्थ उनकी मातहत क्लर्क हेमाली वैद्य को उनके सरकारी दफ्तर में जाल बिछाकर सोमवार को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि आईएमसी अधीक्षक के साथ मिलीभगत के चलते महिला क्लर्क ने एक निजी निर्माण फर्म के ठेकेदार धीरेंद्र चौबे से कथित घूस के रूप में 25,000 रुपये लिए और यह रकम अपने सरकारी दफ्तर की अलमारी में रख ली।

बघेल ने बताया कि आईएमसी के लिए किए गए कामों के भुगतान के रूप में ठेकेदार को इस शहरी निकाय से 9 लाख रुपए से ज्यादा की रकम लेनी है।

उन्होंने ठेकेदार की शिकायत के हवाले से बताया, ‘इस भुगतान के एवज में ठेकेदार से तीन प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत मांगी जा रही थी

डीएसपी ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में आईएमसी के अधीक्षक और महिला क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)