मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 killed after two houses collapse in MP following heavy rains
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (07:34 IST)

बारिश से हाहाकार : MP में मकान ढहने से 6 लोगों की मौत, राजस्थान के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

बारिश से हाहाकार : MP में मकान ढहने से 6 लोगों की मौत, राजस्थान के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात - 6 killed after two houses collapse in MP following heavy rains
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में रविवार को बारिश के चलते 2 मकान ढहने से 4 बच्चों सहित 6 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के बाद निचले इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसमें सोमवार को बहुत भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
 
 पश्चिम बंगाल में लगातार तेज बारिश होने के कारण दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद प्रदेश के मेदिनीपुर एवं हावड़ा जिलों में सड़कों के डूबने और गांवों में बाढ़ आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में कम से कम 212 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इसमें करीब 12 हजार लोगों ने शरण ली है, क्योंकि बाढ़ का पानी उनके घरों में घुस गया है।

हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर एवं अमता में चिकित्सा केंद्र समेत एक बड़ा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं राज्य आपदा मोचन बल युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है। उदयनारायणपुर एवं तारकेश्वर में कुछ सड़कें पानी में डूब गई। इसके कारण हावड़ा एवं हुगली जिलों के बीच संपर्क टूट गया है।
 
मध्यप्रदेश के रीवा एवं सिंगरौली जिलों में बारिश के चलते 2 मकान ढहने से 4 बच्चों सहित 6 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। इनमें से 4 लोगों की मौत रीवा जिले में जबकि अन्य दो लोगों की मौत सिंगरौली जिले में हुई।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच एवं मंदसौर जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
 
 हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। नादौन में 35 मिमी, डलहौजी में 34 मिमी, चंबा में 19 मिमी, कसौली में 17 मिमी और पोंटा साहिब में 14 मिमी बारिश हुई।
 
 उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तरप्रदेश में सोनभद्र, प्रयागराज, चित्रकूट, मुरादाबाद, महोबा और प्रतापगढ़ में बारिश दर्ज की गई। राजस्थान में विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने के कारण निचले इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नागौर के मकराना में सबसे अधिक 240 मिलीमीटर बारिश जबकि भीलवाड़ा के हुरडा में 215 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हरियाणा के हिसार, करनाल और रोहतक तथा पंजाब के पटियाला में क्रमश: 22 मिमी, 32 मिमी, 0.4 मिमी और सात मिमी बारिश हुई।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना के कैंप के पास फिर दिखे 4 संदिग्ध ड्रोन, अलर्ट जारी