गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. indian student falls from high rock while taking selfie in ireland
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 6 जनवरी 2019 (08:21 IST)

आयरलैंड में दर्दनाक हादसा, ऊंची चट्टान पर सेल्फी ले रहे भारतीय छात्र की गिरने से मौत

आयरलैंड में दर्दनाक हादसा, ऊंची चट्टान पर सेल्फी ले रहे भारतीय छात्र की गिरने से मौत - indian student falls from high rock while taking selfie in ireland
लंदन। आयरलैंड में एक मशहूर ऊंची चट्टान से सेल्फी लेने के दौरान गिरने पर एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों से यह दावा किया गया है।
 
‘द आयरिश सन’ की खबर के मुताबिक यह युवक 20 - 25 साल का था। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि वह भारतीय नागरिक था और डबलिन में पढ़ाई करता था। 
 
वह शुक्रवार दोपहर मशहूर पर्यटन स्थल ‘क्लिफ्स ऑफ मदर इन काउंटी क्लेयर’ में घूम रहा था, तभी विजिटर सेंटर के निकट यह घटना हुई।

सेल्फी के चक्कर में सबसे ज्यादा मारे जाते हैं भारतीय : अमेरिका की कार्नेजी मेलॉन यूनिवर्सिटी, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और तिरुचिरापल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार सेल्फी के चक्कर में सर्वाधिक मौतें भारत में ही होती है। इस शोध में उन 20 देशों को शामिल किया गया है, जहां सेल्फी का चलन सर्वाधिक है।

भारत में सेल्फी की वजह से मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच सर्वाधिक 76 लोगों की जान गई। इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका का नंबर आता है। यहां इस वजह से क्रमश: 9 और 8 लोगों की मौत सेल्फी की वजह से हुई।
ये भी पढ़ें
इस मौसम में रोज खाएं गुड़, पाएं 5 जादुई फायदे