• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Kejriwal on Signature bridge accident
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 24 नवंबर 2018 (19:54 IST)

सिग्नेचर ब्रिज पर मौत की 'सेल्फी', केजरीवाल ने लोगों को दी यह सलाह

सिग्नेचर ब्रिज पर मौत की 'सेल्फी', केजरीवाल ने लोगों को दी यह सलाह - CM Kejriwal on Signature bridge accident
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों से अपील की कि वे हाल में यातायात के लिए खोले गए सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और पुल पर अधिक गति से वाहन नहीं चलाए।
 
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह अनुरोध इसलिए किया क्योंकि गत दो दिनों के दौरान पुल पर दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं सिग्नेचर ब्रिज पर दुर्घटनाओं को लेकर अत्यंत चिंतित हूं। यह दिल्ली का गौरव है। मेरी सभी लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से अपील है कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। आपका जीवन देश और आपके अभिभावकों के लिए कीमती है।'
 
सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार को एक मोटरसाइकिल फिसल जाने से उस पर सवार 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया। इससे एक दिन पहले उस पर हुई एक दुर्घटना में मेडिकल के दो छात्रों की मौत हो गई थी। (भाषा)