मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rangia Assam Sonitpur
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (18:29 IST)

छात्रों को ले जा रही बस में लगी आग, 40 छात्र बाल-बाल बचे

छात्रों को ले जा रही बस में लगी आग, 40 छात्र बाल-बाल बचे - Rangia Assam Sonitpur
रंगिया (असम)। असम के सोनितपुर में एक संस्थान के कम से कम 40 छात्र शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उन्हें लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। लेकिन वे वक्त रहते उसमें से निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
 
पुलिस ने कहा कि सोनितपुर जिले के रोवता के सेरेगा फाउंडेशन जूनियर अकादमी के छात्र जिस बस में सवार थे, उसमें गोरेश्वर के निकट किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लग गई थी। छात्र सुरक्षित बस से निकल गए।
 
पुलिस ने कहा कि 7 छात्रों को मामूली चोट आई है। ये छात्र भारत-भूटान सीमा के पास पिकनिक के लिए बागमती जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद इंजन में लगी आग पर काबू पाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, 'ब्रह्मास्त्र' से रोकेंगे बाढ़, हर साल लाखों लोगों को होगा बड़ा फायदा