मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tej Pratap Yadav
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (09:13 IST)

ऐश्वर्या से सुलह के मूड में नहीं तेज प्रताप यादव, तलाक के फैसले पर अडिग

Tej Pratap Yadav
पटना। राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ताजा संकेत दिए हैं कि वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ सुलह के मूड में नहीं हैं। ऐश्वर्या से 6 महीने पहले शादी रचाने वाले तेज प्रताप अब उनसे तलाक चाहते हैं।


राज्य के पूर्व मंत्री ने बृहस्पतिवार की रात ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जहां उन्होंने 16वीं सदी के कवि अब्दुल रहीम खान ए खाना की एक पंक्ति लिखी, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय। यादव ने 3 नवंबर को यहां एक अदालत के सामने तलाक की अर्जी दायर की थी।

मामले में सुनवाई 29 नवंबर को हो सकती है। राजद नेता पिछले करीब एक पखवाड़े से अपने घर से बाहर हैं और वे दीपावली एवं छठ जैसे त्योहारों पर भी यहां नहीं आए। वे विंध्याचल, वाराणसी, वृंदावन और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें
चिता सजाकर महंत ने सरकार को दी धमकी, नहीं किया राम मंदिर का निर्माण तो दे दूंगा जान...