चिता सजाकर महंत ने सरकार को दी धमकी, नहीं किया राम मंदिर का निर्माण तो दे दूंगा जान...
अयोध्या। उत्तरप्रदेश में इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है और दूसरी तरफ जहां शिवसेना और विहिप 24 और 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचने की घोषणा कर चुके हैं तो वहीं राम मंदिर के आंदोलन में छावनी के महंत परमहंस महाराज ने खुद की चिता सजा ली है और सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो 6 दिसंबर को इसी चिता पर बैठकर वे अपने प्राण त्याग देंगे और जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आपको बता दें कि राम मंदिर के लिए आंदोलनरत तपस्वीजी की छावनी के महंत परमहंस महाराज ने खुद अपनी चिता सजा ली है। अपनी ही चिता का पूजन करने के बाद सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर बनने का रास्ता नहीं निकला तो वे 6 दिसंबर को प्राण त्याग देंगे। इसके बाद जो आंदोलन भड़केगा, उसे कोई भी सरकार रोक नहीं पाएगी।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तैयार है तो मंदिर क्यों नहीं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वे अनशन पर थे तो योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात कराएंगे। भरोसा किया लेकिन बात नहीं करवाई। अयोध्या आए तो मैं सवाल न कर दूं इसलिए मुझे नजरबंद करा दिया।