• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian company, smart shoe, America
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (20:28 IST)

भारतीय कंपनी ने अमेरिका में पेश किया 'स्मार्ट शू'

भारतीय कंपनी ने अमेरिका में पेश किया 'स्मार्ट शू' - Indian company, smart shoe, America
वॉशिंगटन। तंदुरुस्ती पसंद लोगों के लिए इससे जुड़ी वस्तुओं एवं धारण योग्य 'फिटनेस वियरेबल्स' की कड़ी में क्रांतिकारी मुहिम के तहत एक भारतीय कंपनी अमेरिका में नया 'स्मार्ट शू' लेकर आई है और उसका दावा है कि यह 'स्मार्ट शू' उपभोक्ता को वास्तविक समय बताकर उनके दौड़ने एवं तंदुरुस्ती के स्तर में वैज्ञानिक रूप से सुधार करता है।
 
मुंबई स्थित 'बोल्ट' नामक स्टार्टअप के सीईओ एवं संस्थापक अर्णव किशोर ने सिलिकॉन वैली में आयोजित 'टेक डिसरप्ट' नामक कार्यक्रम में स्मार्ट शू, स्मार्ट बैंड्स की श्रृंखला, शू पॉड सेंसर और वायरलेस हेडसेट्स को प्रदर्शित किया।
 
किशोर ने कहा कि अब तक सभी एक्टिविटी ट्रैकर और वियरेबल्स आंकड़ा दिखाते थे। हमने इन आंकड़ों का परिणाम निकालकर और इसका अर्थ बताते हुए इसमें कुछ बदलावों को शामिल किया है। इससे दौड़ने, ट्रैक और फिटनेस के स्तरों में वैज्ञानिक रूप से सुधार होगा और यह उपभोक्ता को बिलकुल नए अंदाज में उनके स्वास्थ्य की जानकारी देगा।
 
उन्होंने दलील दी कि अत्याधुनिक फिटनेस वियरेबल्स और एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हेल्थ कोच से लैस यह उत्पाद 'फिटनेस संबंधी' समाधान प्रस्तुत करता है और उपयोगकर्ताओं के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाता है।
 
वियरेबल्स सेंसर्स में अग्रणी 'गार्मिन' के साथ मिलकर काम कर रही 'बोल्ट' ने यह घोषणा की कि वियरेबल्स के लिए इसकी प्री ऑर्डर बुकिंग अक्टूबर में शुरू होगी और 1 महीने बाद इसे प्रामाणिक ई-कॉमर्स सहयोगियों एवं ऑफलाइन केंद्रों के जरिए व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
 
कंपनी बिक्री के प्राथमिक चैनलों के जरिए 13 देशों में अपने उत्पाद शुरू करने की योजना बना रही है। (भाषा)