भारत की आतंकवादरोधी कूटनीति को मजबूत करने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बहरीन
India's multi party delegation reached Bahrain: सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ रुख को उजागर करने के लिए भारत के कूटनीतिक वैश्विक संपर्क के तहत बहुदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल (India's multi party delegation) शनिवार को बहरीन पहुंचा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा (Baijayant Jay Panda) के नेतृत्व में यहां पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल का हवाई अड्डे पर राजदूत विनोद के. जैकब ने स्वागत किया।
ALSO READ: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने जापान और यूएई में दी Operation sindoor के बारे में जानकारी
आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को रेखांकित करेंगे : बहरीन स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि संसद सदस्य जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा। सभी बैठकों में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को रेखांकित किया जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल उन 7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की कार्रवाई के बारे में बताने के लिए विदेश दौरे पर भेजा है। ये प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों की यात्रा करेंगे।
ALSO READ: Operation Sindoor : 7 प्रतिनिधिमंडल दुनिया को देंगे भारत का संदेश, कौन सा दल कहां जाएगा?
भारत पाक संघर्ष छिड़ गया था : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने पहलगाम हमले के बाद 6 मई की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच वार्ता हुई और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta