शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India Russia Kamov helicopter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (18:20 IST)

भारत को जल्द ही मिलेंगे रूसी कामोव हेलीकॉप्टर

भारत को जल्द ही मिलेंगे रूसी कामोव हेलीकॉप्टर - India Russia Kamov helicopter
मास्को। रूस की कंपनी रोसटेक से समझौते के तहत भारत को सैन्य हेलीकॉप्टर कामोव केए-226 टी की पहली खेप इस साल आपूर्ति की जाएगी।
 
रूसी हेलीकॉप्टर प्रेस कार्यालय ने तास समाचार एजेंसी को बताया कि भुगतान प्राप्त होने के बाद 10 हेलीकॉप्टरों 
की पहली खेप आपूर्ति करने की योजना है। उम्मीद है कि यह इस वर्ष हो जाएगा।
 
रासटेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सार्जेई चेमोजोव ने इससे पहले कहा था कि भारत को केए-226 टी  हेलीकॉप्टरों के लिए एक अरब डॉलर का समझौता हुआ था। उन्होंने कहा कि रूस की ओर से 40 हेलीकॉप्टरों तथा 160  अन्य मशीनों की आपूर्ति की जाएगी।
 
गौरतलब है कि भारत तथा रूस के बीच 2015 तथा 2016 में द्विपक्षीय समझौता हुआ था जिसके तहत  केए-226 टी हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के संयुक्त उद्यम लगाने पर सहमति हुई थी। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
कराची नरसंहार पर सनसनीखेज खुलासा