मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India attacks Pakistan in United Nation
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (14:32 IST)

संयुक्त राष्ट्र में भारत बोला, पाकिस्तान सबसे बड़ा खतरा

संयुक्त राष्ट्र में भारत बोला, पाकिस्तान सबसे बड़ा खतरा - India attacks Pakistan in United Nation
संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए भारत ने कहा है कि परमाणु प्रसार की जारी गतिविधियों पर पाकिस्तान की स्पष्ट छाप है और राज्य तथा राज्येतर तत्वों के गठजोड़ के तहत विखंडनीय सामग्री का बेलगाम विस्तार अमन के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
 
जिनेवा में नि:शस्त्रीकरण पर सम्मेलन के काउंसलर सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि राज्य इकाइयों और राज्येतर तत्वों के बीच गहरी पैठ बनाए और बेहद परेशान कर देने वाले गठजोड़ के तहत विखंडनीय सामग्री उत्पादन और परमाणु हथियारों की आपूर्ति प्रणाली का बेरोकटोक विस्तार और आतंकवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा शांति और स्थिरता की राह में सबसे बड़ा खतरा है।
 
निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र प्रथम समिति के 10 अक्टूबर को हुए सत्र में पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कश्मीर मुद्दे पर जवाब देने के भारत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए नाथ ने यह टिप्पणी की। नाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को उनके खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए जिनके लगातार उल्लंघन से परमाणु खतरा और प्रसार का जोखिम बढ़ गया है।
 
उन्होंने कहा कि परमाणु प्रसार की मौजूदा सक्रिय गतिविधियों पर पाकिस्तान की स्पष्ट छाप है। निरस्त्रीकरण सम्मेलन में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जंजुआ ने कहा था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने की द्विपक्षीय व्यवस्था पर सहमति जताने की इच्छा जताई तथा उस प्रस्ताव पर जवाब का हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं। 
 
जंजुआ ने कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता तब तक कायम नहीं हो सकती है, जब तक कि जारी विवाद हल नहीं किए जाते जिसमें जम्मू-कश्मीर का विवाद, परमाणु और मिसाइल के इस्तेमाल पर संयम और पारंपरिक बलों का संतुलन स्थापित करना शामिल है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
केरल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या