सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. In Russia, 30 SQuats will get you a train ticket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (11:08 IST)

लगाइए 30 उठक-बैठक, फ्री मिलेगा मेट्रो का टिकट

लगाइए 30 उठक-बैठक, फ्री मिलेगा मेट्रो का टिकट - In Russia, 30 SQuats will get you a train ticket
'हेल्थ इज वेल्थ'। स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति जिंदगी का मजा ले सकता है। आजकल भागदौड़भरी जिंदगी में हम स्वास्थ्य पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं, जितना कि जरूरी है। आधुनिक जीवनशैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है। नियमित व्ययाम और संतुलित आहार स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है।

 
लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऐसी पहल मॉस्को में की गई है। लोगों को एक्सरसाइज के प्रति प्रेरित करने के लिए जबर्दस्त आइडिया निकाला गया है।

डॉ. शक्ति एस. चौहान ने अपने ट्‍विटर पर इस आइडिया का वीडियो शेयर किया है। डॉ. चौहान ने लिखा है कि क्या जबर्दस्त आइडिया है, मॉस्को में 30 उठक-बैठक लगाइए और मेट्रो का पास पाइए।

 
डॉ. चौहान ने लिखा है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का एक बेहतरीन आइडिया। डॉ. चौहान ने ट्‍वीट में यह मंशा जताई कि नए भारत के निर्माण में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह एक बेहतरीन प्रयास बन सकता है।
ये भी पढ़ें
डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा- मेरे ऊपर नहीं, मेरे साथ हंस रहे थे कई देशों के शासनाध्यक्ष...