ट्रंप के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है वॉटरगेट स्कैंडल
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में आ रहीं परेशानियों ने दशकों पुराने वॉटरगेट स्कैंडल की यादों को फिर से ताजा कर दिया है।
कार्यकाल की शुरुआत से ही चुनावों में रूसी हस्तक्षेप को लेकर ट्रंप बेहद परेशान हैं और वे मामले की लगातार जांच कर रहे अटॉर्नी जनरल और विशेष अभियोजक या फिर दोनों ही से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि चुनावों में रूसी हस्तक्षेप, सेक्स के लिए महिलाओं को धन देने, चुनाव प्रचार के दौरान प्रेम-संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए महिलाओं को धन देने सहित अधिकारियों को पद से बर्खास्त करने जैसे आरोपों का ट्रंप सामना कर रहे हैं और इनमें से कई ऐसी घटनाएं हैं, जो वॉटरगेट स्कैंडल जैसी हैं। कुछ ऐसे ही घटनाक्रमों के बाद वॉटरगेट स्कैंडल सामने आया था और तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को पद छोड़ना पड़ा था। (भाषा)