मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, Former President, America
Written By
Last Updated : रविवार, 9 सितम्बर 2018 (11:13 IST)

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साधा ट्रंप पर निशाना, 'डर की राजनीति' कर देगी अमेरिका के टुकड़े

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साधा ट्रंप पर निशाना, 'डर की राजनीति' कर देगी अमेरिका के टुकड़े - Barack Obama, Former President, America
लॉस एंजिल्स। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को मतदाताओं से डर की राजनीति के खिलाफ संगठित होने और कांग्रेस का नियंत्रण फिर से डेमोक्रेट को सौंपने की अपील की। ओबामा ने आरोप लगाया था कि 'डर की राजनीति' देश के लिए विभाजनकारी है।
 
 
ओबामा ने रिपब्लिक का मजबूत गढ़ माने जाने वाले कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी के अनाहेम में उत्साहित और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से कहा कि राष्ट्र 'चुनौतीपूर्ण क्षणों से गुजर' रहा है। 
 
किसी पूर्व राष्ट्रपति द्वारा लोकप्रियता से बचने के चलन के उलट ओबामा आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स की दावेदारी मजबूत करने के मद्देनजर शुक्रवार को इलिनोईस में प्रचार अभियान में उतरते नजर आए।
 
शनिवार को अनाहेम में उन्होंने कहा कि मतदाताओं को नवंबर में एक स्पष्ट संकेत देने की जरूरत है कि वे 'आक्रामकता एवं विभाजन के चक्र को पलटना' चाहते हैं और 'अपनी राजनीति में थोड़ी समझदारी को पुन:बहाल' करना चाहते हैं। हालांकि ओबामा ने राष्ट्रपति का नाम लेकर उनकी ओर इशारा नहीं किया लेकिन उनकी मंशा साफ थी।
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया ने 70वीं सालगिरह पर निकाली सैन्य परेड, नहीं दिखाया सबसे ताकतवर हथियार