शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Minister and Hina Rabbani
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (16:09 IST)

इमरान के मंत्री और पूर्व विदेशमंत्री हिना रब्बानी आमने-सामने

इमरान के मंत्री और पूर्व विदेशमंत्री हिना रब्बानी आमने-सामने - Imran Minister and Hina Rabbani
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीपीपी) की नेशनल असेंबली की सदस्य और पूर्व विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि वह सूचना मंत्री फवाद चौधरी के खिलाफ उन पर बिजली की चोरी के झूठे आरोप में मानहानि का दावा करेंगी।
 
पंजाब की सुरक्षित सीट से निर्वाचित सुश्री खार ने बयान जारी कर कहा है कि सत्तारूढ़ पीटीआई सत्ता में आने के बाद काम करने में असफल रही है और इसलिए पार्टी ने विपक्षी सदस्यों के चरित्र हनन की रणनीति अपनाई हुई है।
 
चौधरी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आरोप लगाया था कि विपक्ष के कुछ सदस्य बिजली और गैस की चोरी के मामलों में लिप्त हैं। उन्होंने खार और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के शेख रोहाले असगर का नाम मुख्य रूप से लिया था।
 
सूचना मंत्री ने दावा किया था कि खार बिजली चोरी मामले में शामिल हैं और कार्रवाई से बचने के लिए रोक से स्थगन ले रखा है। डॉन न्यूज के अनुसार सुश्री खार ने मंगलवार को जारी बयान में चौधरी को आगाह किया है कि वह विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि बयान देने से पहले मंत्री को सोचना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चांदी उच्‍चतम स्‍तर पर, लगाई लंबी छलांग, सोना भी चमका, जानिए भाव...