सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (16:23 IST)

चांदी उच्‍चतम स्‍तर पर, लगाई लंबी छलांग, सोना भी चमका, जानिए भाव...

चांदी उच्‍चतम स्‍तर पर, लगाई लंबी छलांग, सोना भी चमका, जानिए भाव... - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने के 1,300 डॉलर प्रति औंस को पार कर जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत में 90 रुपए की तेजी रही और यह 33,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 715 रुपए की लंबी छलांग लगाते हुए करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी।

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन में मंगलवार को बीच कारोबार में सोना हाजिर 1,306.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बुधवार को यह 0.33 डॉलर की मामूली गिरावट में 1,303.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 0.50 डॉलर की गिरावट में 1,307.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका और व्यापार युद्ध को लेकर जारी चिंता से पीली धातु को बल मिला है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को वैश्विक आर्थिक विकास परिदृश्य जारी किया।

उसने व्यापार युद्ध, चीन की विकास दर में जारी गिरावट और ब्रेग्जिट की चिंताओं के मद्देनजर मौजूदा वर्ष में वैश्विक जीडीपी का विकास अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर 3.3 प्रतिशत कर दिया है। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चढ़कर 15.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
Black Hole की पहली तस्वीर खोलेगी ब्रह्मांड के रहस्य, जानिए क्या है ब्लैक होल