रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricane Irma slams Caribbean islands
Written By
Last Modified: पॉइंत-ए-पेत्र , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (08:56 IST)

इरमा तूफान का कहर, तबाह हुआ यह कैरिबियाई द्वीप

Hurricane Irma
पॉइंत-ए-पेत्र। ‘इरमा’ तूफान के इस क्षेत्र में पहुंचने से कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से का 95 प्रतिशत भाग तबाह हो गया है।
 
पूर्व फ्रांसीसी सांसद डैनियल गिब्स ने कहा, 'यह एक भारी आपदा है। द्वीप का 95 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया है। मैं स्तब्ध हूं। यह भयावह है। द्वीप को आपात सहायता की आवश्यकता है।'
 
गिब्स ने कहा, 'मुझे वहां से बीमार लोगों को निकालना है, मुझे वहां से लोगों को निकालना है क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें कहां पनाह दे सकता हूं।'
 
ग्वाडेलोप प्रीफेक्ट के एरिक मायर ने बताया कि सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।
 
‘इरमा’ तूफान अब तक का सबसे भीषण अटलांटिक तूफान है, जिसने बुधवार को कैरिबियाई द्वीप पहुंच भारी तबाही मचाई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया ने तैनात की थाड मिसाइलें