• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Korea installs four more US THAAD launchers
Written By
Last Modified: सोल , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (09:12 IST)

दक्षिण कोरिया ने तैनात की थाड मिसाइलें

दक्षिण कोरिया ने तैनात की थाड मिसाइलें - South Korea installs four more US THAAD launchers
सोल। दक्षिण कोरिया ने सीओंगजू गोल्फ कोर्स के नजदीक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम अमेरिकी थाड मिसाइलों की तैनाती की है। इस तैनाती का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है जिसके चलते हजारों पुलिसकर्मियों से उनकी झड़प हो गई।
 
दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इन मिसाइलों की तैनाती की पुष्टि करते हुए कहा था कि इन्हें दक्षिणी सोल से 217 किलोमीटर दूर सीओगंजू गोल्फ कोर्स के निकट तैनात किया गया है।
 
इन मिसाइलों की तैनाती के बाद दक्षिण कोरिया को चीन की नाराजगी झेलनी पड़ रही है क्योंकि उसने कहा है कि ऐसा करने से वह उसके भीतरी इलाकों के बारे में जानकारी जुटा सकता है। इन मिसाइलों के भीतर लगी राडार प्रणाली काफी सक्षम है। लेकिन दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से आसन्न खतरे  को देखते हुए उसने इन मिसाइलों की तैनाती की है।
 
गौरतलब है कि रविवार को उत्तर कोरिया ने अपने छठे परमाणु बम का परीक्षण किया था। लेकिन अन्य देशों का कहना  है कि यह हाईड्रोजन बम था। इस परीक्षण की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद,अमेरिका और विश्व के कईं देशों ने कड़ी निंदा की थी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
आईएस में शामिल होना चाहती थी, मिली यह सजा...