हांगकांग। दक्षिण कोरिया ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने के साथ ही लगातार नौंवीं बार फुटबॉल विश्वकप का टिकट हासिल कर लिया जबकि सउदी अरब ने भी जापान के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल कर एशिया क्वालिफायर से अगले वर्ष रूस में होने वाले फीफा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाय कर लिया है।
सउदी टीम के वैकल्पिक खिलाड़ी फहाद अल मुवालाद ने मैच विजयी गोल करते हुए वर्ष 2006 के बाद पहली बार अपनी टीम को विश्वकप के लिए क्वालीफाई करा दिया जबकि विपक्षी टीम जापान पहले ही क्वालीफाय कर चुकी है, इसलिए इस हार से उसकी स्थिति पर असर नहीं हुआ।
इस परिणाम ने लेकिन ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप 'बी' में तीसरे स्थान पर धकेल दिया जहां वह प्लेऑफ में सीरिया से भिड़ेगी जिसने ईरान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला और ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर रही। दक्षिण कोरिया के लिएली कियूनन हो, सोन हियूंग मिन और ली डोंग गुक तीनों ने ही गोल का काफी प्रयास किया
लेकिन उज्बेकिस्तान के खिलाफ उनका मैच गोलरहित ड्रॉ समाप्त हुआ। हालांकि ड्रॉ से मिले अंक की बदौलत टीम ने एशिया क्वालिफिकेशन राउंड से अपने ग्रुप 'ए' में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रूस का टिकट हासिल कर लिया। वह पहले ही क्वालीफाई कर चुकी ईरान से पीछे रही।
सीरिया ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। उसके लिए तामेर हज मोहम्मद ने पहला गोल किया और फिर ओमर अल सोमा ने आखिरी क्षण में गोल करते हुए ईरान के खिलाफ मैच ड्रॉ करा दिया। इससे उज्बेकिस्तान प्लेऑफ से बाहर हो गई। तेहरान में हुए मैच में सीरिया पहली टीम भी बन गई, जिसने 13 मैचों में ईरान के खिलाफ गोल किया। वहीं ईरान की ओर सरदार अज़मौन ने डबल गोल किए।
स्पेन का दावा मज़बूत : स्पेन ने लीचैनस्टेन को 8-0 से पीटकर विश्वकप के लिए ग्रुप 'जी' से अपना दावा मजबूत कर लिया। स्पेन के अब आठ मैचों से 22 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान के इटली से तीन अंक की बढ़त बना चुका है।
सर्बिया की दावेदारी पक्की : सर्बिया ने ग्रुप 'बी' में आयरलैंड को डबलिन में 1-0 से पराजित कर दिया। सर्बिया के पास इस ग्रुप में उसके दो राउंड शेष रहते चार अंकों की स्पष्ट बढ़त हो गई है।
तुर्की की उम्मीदें जिंदा : तुर्की ने इस्तांबुल में क्रोएशिया को 1-0 से हराया और विश्वकप के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा कर ली। तुर्की के ग्रुप 'आई' में 14 अंक हो गए हैं और वह संयुक्त तीसरे स्थान पर है।
प्लेऑफ खेलेगा न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड ने ओसनिया ज़ोन में सोलोमन आईलैंड के साथ 2-2 का ड्रॉ खेला और अब वह विश्वकप के लिए इंटरकांटिनेंटल प्लेऑफ खेलेगा।
मिस्र ग्रुप 'ई' में शीर्ष पर : मिस्र ने एलेक्जेंड्रिया में युगांडा को 1-0 से शिकस्त दी और ग्रुप 'ई' में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। मोहम्मद सालाह ने विजयी गोल दागा। मिस्र के अभी दो राउंड बाकी हैं और 1990 के बाद पहली बार उसके विश्वकप में जाने की उम्मीद बढ़ गई है।
चीन विश्वकप से बाहर : चीन की टीम 2022 विश्वकप के मेज़बान कतर को 2-1 से हराने के बावजूद विश्वकप की होड़ से बाहर हो गई। चीन का इसके साथ ही 2002 के बाद पहली बार विश्वकप में खेलने का सपना भी टूट गया।
अर्जेंटीना और वेनेजुएला ने ड्रॉ खेला : अर्जेंटीना और वेनेजुएला ने ब्यूनस आयर्स में 1-1 का ड्रॉ खेला। इस मैच में अर्जेंटीना के जीतने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उसने मौका गंवा दिया। अर्जेंटीना दो मैच शेष रहते ग्रुप में पांचवें स्थान पर है। ग्रुप में शीर्ष चार टीमों को सीधे विश्वकप का टिकट मिलेगा।
ब्राजील 10 टीमों के इस ग्रुप में चोटी पर है और इस ग्रुप से विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने वाली अभी वह एकमात्र टीम है।
सीरो के हैडर ने इटली को दिलाई जीत : इटली ने मिलान में अपने पिछले मैच में स्पेन से मिली हार के दर्द से उबरते हुए इसराइल के खिलाफ 1-0 की संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर ली।
हाफटाइम तक घरेलू दर्शकों से हूटिंग झेलने के बाद इटली के फारवर्ड सिरो इम्मोबाइल ने दूसरे हाफ में जबरदस्त हैडर से इटली को एक और हार से बचा लिया।
ग्रुप 'जी' मैच में इटली की टीम पहले हाफ में बेहद खराब प्रदर्शन और घरेलू समर्थकों की आलोचना के बाद दूसरे हाफ में कुछ मज़बूत दिखी और उसने एकमात्र गोल से इसराइल को हरा दिया।
पूर्व विश्वकप विजेता इटली अब 13 अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर बनी हुई है और उसे दूसरे राउंड के प्लेआफ में खेलना होगा, जिसे लेकर पूरा इटली और वहां का मीडिया गहरी चिंता में डूब गया है।