• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricane Irma now Category 4, emergency in Florida
Written By
Last Modified: मियामी , मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (10:17 IST)

इरमा हुआ खतरनाक, फ्लोरिडा में आपातकाल

इरमा हुआ खतरनाक, फ्लोरिडा में आपातकाल - Hurricane Irma now Category 4, emergency in Florida
मियामी। इरमा चक्रवात और भयानक रूप अपनाते हुए कैटेगरी 4 के खतरनाक तूफान में बदल गया तथा लीवार्ड द्वीप की तरफ बढ़ गया जिससे कैरेबिया से लेकर फ्लोरिडा तक लोग सचेत हो गए हैं। फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
 
नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) ने रात नौ बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) कहा कि तूफान के साथ 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। एनएचसी ने आगाह करते हुए कहा कि अगले 48 घंटे में इसके और मजबूत होने का पूर्वानुमान है।
 
सेंटर ने कहा कि पूर्वानुमान के अनुसार इरमा का केंद्र खिसक कर मंगलवार की रात को या बुधवार तड़के उत्तरी लीवार्ड आईलैंड्स के कुछ हिस्सों के पास या ऊपर पहुंच जाएगा।’’ इससे पहले प्यूर्तोरिको में भी आपातकाल घोषित कर दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में मोदी ने आतंकवाद पर दिया सख्‍त संदेश, बोले...