गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hamas support proved costly for Arab-Israeli actress
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (14:13 IST)

अरब इजराइली अभिनेत्री को महंगा पड़ा हमास का समर्थन, पुलिस ने ले डाला ये बड़ा एक्‍शन

Maisa Abd Elhadi
Photo : Social media (twitter)
इजराइल और हमास के भीषण जंग चल रही है। इस युद्ध को लेकर पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई है। कई देश इजराइल पर हमास के हमले की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच इजराइल की एक मशहूर अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी हमास का समर्थन कर मुश्‍किल में आ गई है। हमास का समर्थन करने पर इजरायल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
दिलचस्‍प है कि इज़राइल में उसे सब कुछ मिला। अवसर, समर्थन, नाम और प्रसिद्धि सबकुछ। इस अभिनेत्री ने कई इज़राइली टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। यहां तक कि यहीं रहते हुए उसे हॉलीवुड फिल्म में भी काम करने के मौके मिले। ऐसे में जैसे ही उसने हमास का सपोर्ट किया इजरायल के लोग और उसके प्रशंसक सक्‍ते में आ गए।

कैसे किया सपोर्ट : अभिनेत्री का नाम मैसा अब्देल हादी है जो इजराइल की मशहूर एक्ट्रेस हैं। मैसा अब्देल हादी पर आतंकवाद को उकसाने का आरोप है और इसी आरोप के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मैसा अब्देल हादी ने सोशल मीडिया के जरिए इजराइल और हमास युद्ध को लेकर पोस्ट शेयर किए थे। जिसको लेकर उन पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक हादी ने 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच हुई हिंसा में हमास का समर्थन किया था। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री हादी ने की एक इंस्‍टाग्राम पोस्ट में स्‍टोरी शेयर की थी। जिसमें उसने हमास का सपोर्ट किया और एक फोटो शेयर किया जिसमें इजराइल और गाजा के बीच की टूटी हुई सीमा की छवि थी, जिसके कैप्शन में लिखा था चलो बर्लिन शैली में चलें

पुलिस के मुताबिक हादी की ये पोस्ट संघर्ष को तोड़ने और फोटो के गिरी हुई बर्लिन की दीवार को दर्शाता था।
हमास के समर्थन के आरोन ने पुलिस ने अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है मैसा हादी : अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी उत्तरी इजराइली के नाजरेथ शहर में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। हादी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें विनाशकारी घटनाओं के बारे में पोस्ट करने को लेकर हिरासत में लिया गया है। इससे पहले इजराइली सिंगर दलाल अबू अमनेह को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने को लेकर हिरासत में लिया गया था।

सोशल मीडिया में आ रहे रिएक्‍शन
बता दें कि मैसा अब्द एल्हादी एक अरब इज़राइली अभिनेत्री हैं। उनकी इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इज़राइल ने उसे सब कुछ दिया- अवसर, समर्थन, नाम और प्रसिद्धि। उन्होंने कई इज़राइली टीवी शो और फिल्मों में काम किया। उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। लेकिन, जब हमास के आतंकवादियों ने इज़राइल पर हमला किया और हजारों लोगों को मार डाला, तो उन्होंने इसका जश्न मनाया और इंस्टाग्राम पर कहानी पोस्ट की - "इजरायल में घुसपैठ करने वाले हमास के आतंकवादियों की तस्वीरें और कैप्शन के साथ चलो बर्लिन शैली में चलें" हमास के आतंकवादी कृत्यों का समर्थन करने और प्रोत्साहित करने के लिए। उनके प्रशंसक और इजराइल के लोग इस बात से सदमे में हैं कि जिस व्यक्ति की उन्होंने प्रशंसा की और उन्हें स्टार बनाया वह हमास समर्थक निकला।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Asian Para Games में भोपाल के इस दंपत्ति ने मेडल जीतकर बनाए मैरिज गोल्स