• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gay marriage bill passed in US House of Representatives
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जुलाई 2022 (15:19 IST)

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में समलैंगिक विवाह विधेयक पारित, 47 सदस्यों ने किया समर्थन

gay marriage
वॉशिंगटन। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात से जुड़े अधिकार को समाप्त करने के विवाद के बीच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने समलैंगिक और अंतरनस्लीय विवाह को सुरक्षा देने वाले एक विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। ऐसे में यह आशंका है कि वह अन्य अधिकारों पर भी इस प्रकार के कदम उठा सकती है।
 
विधेयक 'रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट' को लेकर हुई चर्चा में डेमोक्रेटिक सांसदों ने संघीय कानून में विवाह समानता के पक्ष में मजबूत तर्क दिए, वहीं रिपब्लिकन सांसदों ने समलैंगिक विवाहों का खुलकर विरोध किया। इन सांसदों ने देश के सामने चल रहे अन्य मुद्दों के समक्ष इस मामले को गैरजरूरी करार दिया। रिपब्लिकन पार्टी के 47 सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया।
 
रिपब्लिकन सदस्य एम. जोन्स ने कहा कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत बात है। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने विवाह विधेयक के पक्ष में एक बयान जारी किया। इस विधेयक को अब सीनेट में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें
भारी पड़ी चैकिंग, 2 दिन में 3 राज्यों में 3 पुलिसकर्मियों की मौत