वैश्विक अर्थव्यवस्था 'महत्वपूर्ण प्राथमिकता' है : जी-7
ईसे-शीमा (जापान)। विश्व के 7 प्रमुख देशों के समूह ने नेताओं ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी लाना महत्वपूर्ण प्राथमिकता है लेकिन उन्होंने वृद्धि को प्रोत्साहित करने के संबंध में 'अपने-अपने तरीके अपनाने' का विकल्प खुला रखा।
संपन्न देशों के इस समूह के 2 दिन के सम्मेलन में सहमति का आधार तलाशने की कोशिश की गई और जापान ने अपने इस विचार पर समर्थन जुटाने की कोशिश की कि सरकारी व्यय वैश्विक अर्थव्यवस्था को तेजी प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा जबकि जर्मनी ने आर्थिक सुधार पर जोर दिया।
शुक्रवार को वार्ता की समाप्ति के दिन समूह ने कहा कि वे सभी एक उचित हल निकालने की जरूरत पर सहमत हुए जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा समेत हर सदस्यों की समस्याओं पर विचार किया गया हो।
जी-7 ने अपनी आखिरी विज्ञप्ति में कहा कि वैश्विक वृद्धि हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। आर्थिक वृद्धि नरम और संभावनाओं से कम रही।
इसमें कहा गया कि विभिन्न देशों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हम सहयोगात्मक तरीके से अपनी आर्थिक नीति के कार्यक्रम मजबूत करने और प्रभावशाली तथा संतुलित नीतियों के कार्यान्वयन के प्रति प्रतिबद्ध हैं ताकि तेजी से मजबूत, सतत तथा संतुलित वृद्धि का पैटर्न प्राप्त किया जा सके। (भाषा)