फ्रांस ने हवाई हमले में 50 से ज्यादा अलकायदा आतंकी मार गिराए
बमाको (माली)। फ्रांस ने मंगलवार को मध्य माली में एक बड़ी एयर स्ट्राइक करते हुए 50 से ज्यादा जिहादियों को मार गिराया। इनका संबंध कुख्यात आतंकवादी संगठन अलकायदा से बताया जा रहा है।
माली सरकार के सदस्यों के साथ बैठक के बाद फ्रांसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा कि यह हमला शुक्रवार को बुरकीनाफासो और नाइजर के निकट किया गया था। इस इलाके में सरकारी सेना का इस्लामी विद्रोहियों से संघर्ष चल रहा है।
फ्रांस की रक्षामंत्री ने बताया कि हमले के दौरान करीब 30 मोटरसाइकिल भी नष्ट कर दी गईं। हाल ही में नाइजर के राष्ट्रपति महामदू से मुलाकात करने वाली फ्रांस की रक्षामंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन तीन बॉर्डर एरियों में चलाया गया था। फ्रांस ने इस हमले में ड्रोन के साथ ही दो मिराज विमानों का भी उपयोग किया था।