• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 70 year old man came alive after 34 hours from turkish wreck
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (12:53 IST)

भूकंप के बाद का भयानक मंजर, मलबे से 34 घंटे बाद जीवित निकला 70 वर्षीय शख्स

भूकंप के बाद का भयानक मंजर, मलबे से 34 घंटे बाद जीवित निकला 70 वर्षीय शख्स - 70 year old man came alive after 34 hours from turkish wreck
इजमिर (तुर्की)। तुर्की और यूनान में आए जबरदस्त भूकंप के करीब 34 घंटे बाद रविवार को पश्चिमी तुर्की की एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय व्यक्ति को बचावकर्मियों ने निकाला।

बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप से हुई तबाही में 46 लोगों की जान गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि इजमिर शहर में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है, जो कि इस देश का तीसरा सबसे बडा शहर है।

शुक्रवार को आए भूकंप से यूनान में दो किशोरों की मौत हुई है। बचाव दल ने रविवार मध्यरात्रि को एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय अहमत सितिम को जीवित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने ट्वीट किया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने बाहर आकर कहा- कि मैंने उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी।
ये भी पढ़ें
Corona World Update: दुनियाभर में कोरोना से 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 4.64 करोड़ से अधिक संक्रमित