पाकिस्तान में प्राचीन हिन्दू मंदिर में कट्टरपंथियों ने की तोड़फोड़, गणेश प्रतिमा तोड़ी
कराची। हिन्दू समुदाय के लोगों पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में कट्टरपंथियों की भीड़ ने यहां एक हिन्दू मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने गणेश एवं अन्य प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया साथ ही देवी-देवताओं की तस्वीरों को भी तोड़ दिया।
कराची के ल्यारी इलाके में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद हिन्दू समुदाय में काफी गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक मंदिर तोड़ने वाली कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक हिन्दू बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस मंदिर में तोड़फोड़ की गई है वह कराची के भीमपुरा इलाके के ली मार्केट में स्थित है। उपद्रवी भीड़ ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ ही शिवलिंग को भी नुकसान पहुंचाया। साथ वहां लगी धार्मिक तस्वीरों को भी फाड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की यह तीसरी बड़ी घटना है। कराची के हिन्दुओं का आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि अभी तक पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।