शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former US army general over Afghan Taliban statement of
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (18:46 IST)

पाकिस्तान में रही है अफगान तालिबान की पनाहगाह : अमेरिकी सेना के पूर्व जनरल

पाकिस्तान में रही है अफगान तालिबान की पनाहगाह : अमेरिकी सेना के पूर्व जनरल - Former US army general over Afghan Taliban statement of
वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों को बताया कि पाकिस्तान में अफगान तालिबान की सुरक्षित पनाहगाह रही है और आतंकी संगठन की उस देश के मदरसों से शुरुआत हुई थी। एक संसदीय सुनवाई के दौरान मंगलवार को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त जनरल जोसफ एफ डनफोर्ड ने सांसदों को यह भी बताया कि हड़बड़ी में अफगानिस्तान से अमेरिकी सुरक्षाबलों की वापसी के बाद वहां गृहयुद्ध की आशंका काफी ज्यादा है।

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि पाकिस्तान में तालिबान की पनाहगाह है। हम जानते हैं कि वे मास्को की यात्रा, बीजिंग की यात्रा और अन्य देशों की यात्रा के जरिए सक्रिय रूप से कूटनीतिक प्रयास कर रहे हैं। हम जानते हैं कि उन्होंने खाड़ी की यात्रा की। हम जानते हैं कि ईरान उनकी साजोसामान के साथ कुछ सहायता कर रहा है।

डनफोर्ड ने कहा कि तालिबान को मादक द्रव्यों के कारोबार से वित्तीय मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि तालिबान एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, इसमें कोई शक नहीं कि तालिबान पाकिस्तान के मदरसों से पनपता है।डनफोर्ड ने सांसदों को बताया कि आतंकवादी खतरा कम हुआ है, क्योंकि अमेरिका ने अफगान बलों को प्रशिक्षित किया है और अमेरिकी सेना की मौजूदगी लगातार बनी हुई है।

उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि यह खतरा 18 से 36 महीने की अवधि के दौरान फिर से पनप सकता है। मातृभूमि और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा बन सकता है।उन्होंने कहा कि अफगान सुरक्षाबल अमेरिकी वित्तीय मदद और संचालनात्मक सहायता पर काफी हद तक निर्भर हैं। वे कुछ समय तक ऐसे ही बने रहेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आखिर निजीकरण पर क्यों जोर दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी