शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. top taliban commander haji lala caught by security forces in afghanistan
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (07:59 IST)

तालिबान का शीर्ष कमांडर हाजी लाला गिरफ्तार

top taliban commander
काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने शनिवार को दावा किया कि सुरक्षा बलों ने तालिबान के काबुल प्रांत के शीर्ष कमांडर हाजी लाला को पकड़ लिया है।
 
निदेशालय ने कहा, ‘काबुल के लिए तालिबान के कार्यवाहक गवर्नर को राष्ट्रीय सुरक्षा विशेष बलों ने पकड़ लिया है। उसे हाजी लाला के नाम से जाना जाता है।‘
 
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अफगानिस्तान सुरक्षा निदेशालय के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे गिरफ्तार व्यक्ति को नहीं जानते हैं और इस बात से इनकार किया कि हाजी लाला काबुल में उनके शीर्ष कमांडर है। (वार्ता)