मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former PM Imran Khan speech slipped like Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (14:08 IST)

अब पाकिस्‍तान में भी आटा 100 रुपए लीटर, राहुल गांधी की तरह फिसली पूर्व पीएम इमरान खान की जबान, देखिए वीडियो

अब पाकिस्‍तान में भी आटा 100 रुपए लीटर, राहुल गांधी की तरह फिसली पूर्व पीएम इमरान खान की जबान, देखिए वीडियो - Former PM Imran Khan speech slipped like Rahul Gandhi
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आटे का जिक्र करते हुए उसे लीटर में बता दिया था। हालांकि उन्‍होंने तुरंत ही अपनी इस गलती को सुधार लिया था। लेकिन सोशल मीडिया में वे जमकर ट्रोल हो गए। लोगों ने उन्‍हें आटे को लीटर में तब्‍दील करने वाला साइंटिस्‍ट तक बता दिया।

अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तरह उनकी भी जुबान फिसल गई है।

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान को एक वीडियो में आटे को लीटर में मापते हुए सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में इमरान कहते हैं, 'पाकिस्तान में महंगाई बहुत बढ़ गई है। वह जब सरकार में थे तो आटा 50 रुपए किलो हुआ करता था। आज कराची में आटा 100 रुपए लीटर बिक रहा है।'

हाल ही में देश में जारी मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला में आयोजित कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने भी कुछ इसी तरह की गलती कर दी। दरअसल उनकी जुबान फिसल गई और आटे के साथ लीटर का इस्तेमाल कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया में जमकर उनका मजाक उड़ाया गया था। राहुल गांधी को भाषण देने के दौरान ही अपनी गलती का एहसास हो गया था। उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली। राहुल गांधी ने कहा था, ‘आटा जो 22 रुपए/लीटर था अब 40 रुपए है’

ठीक इसी तरह पाकिस्‍तान में इमरान खान ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इमरान की जबान इस तरह फिसली है। अपने एक बयान पर वे पहले भी ट्रोल हो चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान में बिजली संकट की तुलना भारत से की थी। शरीफ सरकार की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा था कि भारत ने बिजली में 25 रुपए प्रति लीटर की कमी की है।
ये भी पढ़ें
17 सितंबर को होगा 75 दिवसीय सागर स्वच्छता अभियान का समापन