• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. firing in out side new york night club
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (16:00 IST)

न्यूयॉर्क के क्वींस में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, 24 घंटे में तीसरा बड़ा हमला

firing at new york night club
firing in US : साल के पहले दिन न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब के बाहर जुटी भीड़ पर कुछ लोगों के एक समूह ने कम से कम 30 गोलियां चलाईं, जिसमें 10 लोग घायल हो गए जिनमें ज्यादातर किशोर थे। यह गोलीबारी उसी दिन हुई जब न्यू ऑरलियंस में आतंकवादी हमले में 15 लोग मारे गए हैं। इसके बाद लास वेगास में ट्रंप टावर के बाहर साइबर ट्रक में विस्फोट हुआ। ALSO READ: एलन मस्क का दावा, टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट और न्यू ओर्लियंस हमले में संबंध
 
पुलिस अधिकारियों को बुधवार रात करीब 11:18 बजे 911 पर कई कॉल प्राप्त हुईं, जिनमें बताया गया कि जमाइका में क्वींस के अमजुरा नाइट क्लब के बाहर कई लोगों को गोली मार दी गई है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने जनता को आश्वस्त किया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था।
 
पुलिस ने बताया कि 3 से 4 व्यक्ति कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े और इसी दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर कतार में खड़े एक समूह पर 30 से अधिक बार गोलियां चलाईं जो कुछ वाहनों में भी लगीं। न्यूयॉर्क पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 16 से 20 वर्ष की आयु की छह महिलाओं और चार पुरुषों को गोली लगी है। ALSO READ: ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में धमाका, 2 बड़ी घटनाओं से अमेरिका में हड़कंप
 
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के अनुसार पुलिस गोलीबारी के सिलसिले में एक हल्के रंग की सिडान गाड़ी की तलाश कर रही है। पीड़ितों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और सभी के बचने की उम्मीद है। 
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
ममता का BSF पर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश आरोप, कहा- इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट