• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast in tesla Cybertruck at Trump Las Vegas hotel
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (09:13 IST)

ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में धमाका, 2 बड़ी घटनाओं से अमेरिका में हड़कंप

blast in tesla truck outside trump tower
blast in tesla cyber truck : न्यू ओर्लियंस न्यू ईयर का जश्न मना रही भीड़ पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित ट्रंप टावर के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं। लास वेगास पुलिस विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
 
लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी होटल के शीशे के गेट पर रुकी, जिसके बाद इसमें बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। साइबर ट्रक के अंदर एक व्यक्ति को मृत पाया गया। इसके अलावा सात लोगों को चोटें आईं।
 
घटना के वायरल वीडियो में होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। इस बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसे ही हमें कुछ पता चलेगा, हम और जानकारी पोस्ट करेंगे। विस्फोट साइबर ट्रक में पहले से रखे आतिशबाजी वाले बम की वजह से हुआ है। हमने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा है। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने न्यू ओर्लियंस हमले और लास वेगास साइबर ट्रक विस्फोट के बीच 'संभावित संबंध' की जांच की पुष्टि की। न्यू ओर्लियंस में न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने ट्रक चढ़ा दिया। इसके बाद उसने भीड़ पर गोलियां भी चलाई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया। 
 
बहरहाल अमेरिका के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले न्यू ओर्लियंस हमले और लास वेगास साइबर ट्रक विस्फोट से अमेरिका में हड़कंप मच गया। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: नए वर्ष में दूसरे दिन बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत, जानें ताजा भाव