रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing in Bangkok
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (18:41 IST)

बैंकॉक में गोलीबारी, भारतीय पर्यटक समेत दो की मौत, दो घायल

बैंकॉक में गोलीबारी, भारतीय पर्यटक समेत दो की मौत, दो घायल - Firing in Bangkok
बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक शॉपिंग मॉल के पास रविवार की रात हुए गैंगवार में एक भारतीय और एक लाओस के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक भारतीय पर्यटक और दो थाई नागरिक घायल हो गए।


थाईलैंड के अखबार स्टेट्स टाइम्स के अनुसार गैंगवार की घटना रविवार की मध्य रात्रि वाटरगेट पैवेलियन मॉल के बगल में हुई। इस घटना में धीरज गखेज्र (42) तथा केओवोंग्सा थोनेकेओ (28) की मौत हो गई जबकि धर्मेंद्र शर्मा (45) और थाक्सिन सुक-इयाद (22) और पूर्णथेप पुंम्पुआंग (23) घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी मेजर जनरल सेनिट समरार्न सम्रुआजकिट ने बताया कि तीन हथियारबंद युवकों ने आपसी विवाद में स्नूकर पार्लर के पास गोलीबारी की। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया स्नूकर पार्लर से लगभग 20 युवक पिस्तौल, चाकू और डंडे लेकर आए, जिनमें से तीन युवकों ने गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि इस घटना में इस्तेमाल किए हथियारों के बारे में जांच की जा रही है, लेकिन घटनास्थल से एके-47 के खोखे मिले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने मंत्री की तस्वीर वाले 600 बैग जब्त किए