खौफनाक, 10 हजार के इनामी बदमाश ने मारी 13 साल के बच्चे को गोली
खंडवा। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में खंडवा में 10 हजार के इनामी बदमाश ने 13 साल के बच्चे के सिर में गोली मार दी। बच्चे को गंभीर हालत में इंदौर लाया गया है।
घटना खंडवा के मोघट थानांतर्गत खानशाहवली गुलशन नगर गली नंबर 7 की है। सोमवार रात करीब 9 बजे घर के बाहर खेल रहे सलमान पिता सिकंदर (13) को आदतन बदमाश सलीम उर्फ लंगड़ा पिता जावेद ने उसके पिता के सामने तीन फीट की दूरी से कनपटी में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश अपने साथियों के साथ भाग निकला।
बदमाश सलीम लंगड़े पर चाकूबाजी, चोरी, मारपीट, गुडागर्दी के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
बताते हैं कि सलीम क्षेत्र में किसी मोनू नामक युवक को जान से मारने की नियत से आया था। उसने दो फायर मोनू पर किए। वह तो बच गया लेकिन तीसरी गोली सलमान को लगी।