गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in China turist bus, 26 dies
Written By
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 23 मार्च 2019 (08:33 IST)

पर्यटकों की बस में भयावह आग, 26 की मौत, 28 घायल

China
बीजिंग। चीन के दक्षिणी हुनान प्रांत में पर्यटकों से भरी हुई एक बस में भीषण आग लग जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।
 
चीन के हुनान प्रांत के चैंगडे शहर में शुक्रवार शाम सात बजकर 15 मिनट पर हाईवे पर एक बस में अचानक आग लग गई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बस में करीब 53 यात्री सवार थे। आग लगने के समय बस में दो चालक और एक गाइड भी मौजूद था। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
 
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने बस के दोनों चालकों को हिरासत में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चार और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, रायपुर महापौर को लोकसभा का टिकट