छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चार और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, रायपुर महापौर को लोकसभा का टिकट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए चार और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। शुक्रवार देर रात पार्टी ने जिन 35 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की हैं उसमें छत्तीसगढ़ की चार वीआईपी सीटें भी शमिल है।
पार्टी ने राजधानी रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे को रायपुर लोकसभा सीट से, बिलासपुर से पार्टी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव को, राजनांदगांव से पूर्व विधायक भोलाराम साहू और महासमुंद्र से वर्तमान विधायक धनेंद्र साहू को टिकट दिया है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने सूबे की 11 लोकसभा सीटों में से अब तक 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने जिन चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है इन सभी सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है।
राजनांदगांव से पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह सांसद है तो रायपुर से रमेश बैस सात बार से सांसद चुने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले ही एलान कर चुकी है कि पार्टी इस बार सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका देगी।