मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ex US president donald trump arrested, released in 20 minutes after mug shot
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (07:58 IST)

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने किया सरेंडर, 20 मिनट में मग शॉट के बाद जेल से निकले

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने किया सरेंडर, 20 मिनट में मग शॉट के बाद जेल से निकले - Ex US president donald trump arrested, released in 20 minutes after mug shot
Donald Trump Arrested: चुनाव में धोखाधड़ी मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही वे जेल से बाहर आ गए।
 
ट्रंप के सरेंडर करने के बाद शेरिफ ऑफिस ने कहा कि ट्रंप को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद ट्रंप का मग शॉट लिया गया।
 
जेल से बाहर निकलने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने खिलाफ लगे आपराधिक मामलों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये सभी मामले चुनावी हस्तक्षेप हैं। ट्रंप के जेल पहुंचते ही वहां बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक पहुंच गए।
 
ट्रंप पर आरोप है कि जॉर्जिया में साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रची थी। कहा जा रहा है कि ट्रंप के जेल में सरेंडर करने से प्रेसिडेंसी चुनाव के लिए उनकी रेटिंग बढ़ सकती है।
 
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मगशॉट तस्वीर को ट्वीट किया है। देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

क्या होता है मग शॉट : अमेरिकी कानूनों के अनुसार, पुलिस द्वारा आरोपित के चेहरे की फोटो खींचने को मग शॉट कहते हैं। मग शाट का सामना करने वाले वह अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta