बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rishi Sunak actions over wife shareholdings breached MPs code of conduct
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (15:32 IST)

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अनजाने में की गलती, मांगी माफी

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अनजाने में की गलती, मांगी माफी - Rishi Sunak actions over wife shareholdings breached MPs code of conduct
Rishi Sunak News in hindi : प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ‘भ्रम वश’ और ‘अनजाने’ में पत्नी अक्षता मूर्ति के संबंधित व्यावसायिक हितों को सार्वजनिक करने में असफल रहे हैं। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आने के बाद प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश संसदीय निगरानी संस्था से माफी मांगी है।
 
सरकार ने बच्चों की देखभाल करने वाली संस्थाओं को वित्तीय सहायता देने के सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री सुनक यह घोषित करने में असफल रहे थे कि सरकार द्वारा वित्तीय सहायता देने के लिए चुनी गई ऐसी संस्थाओं में से एक की शेयरधारक उनकी पत्नी भी हैं। इस संबंध में सुनक पर आरोप लगने के बाद मानक मामलों के संसदीय आयुक्त डैनियल ग्रीनबर्ग ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच शुरू की थी।
 
सुनक (43) ने संसदीय निगरानी संस्था को बताया कि उन्होंने ‘मिनिस्टीरियल रजिस्टर’ में इसकी घोषणा की थी जिसके बाद ग्रीनबर्ग ने निष्कर्ष निकाला कि हितों की घोषणा के संबंध में सुनक भ्रम की स्थिति में थे।
 
ग्रीनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि घोषणा करने में यह असफलता भ्रम के कारण हुई है और सुनक ने अनजाने में ऐसा किया।
 
सुनक ने नियमों के उल्लंघन को स्वीकार किया और इसके लिए माफी मांगी। उन्होंने आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि मैं अनजाने में हुई इन गलतियों के लिए माफी मांगता हूं और आपके सुधारात्मक उपायों को स्वीकार करता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, कुल्लू में 8 इमारतें गिरी