• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. brics will expand 6 countries will join brics-from january 1 next year
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (10:11 IST)

BRICS का विस्तार, 1 जनवरी से होंगे शामिल ये 6 नए देश, जानिए नाम

brics
brics will expand 6 countries : ब्रिक्स देशों के समूह में विस्तार हो गया है। इसमें 6 नए देशों को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि नए सदस्य 1 जनवरी, 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे। 
 
कौनसे देश हैं शामिल : ब्रिक्स के नए देशों में अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया, जिससे एक लंबी प्रक्रिया पर मुहर लग गई।
 
इस फैसले की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में की।
 
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों और प्रक्रियाओं को मजबूत करने के बाद नए सदस्यों के बारे में निर्णय पर सहमति बनी।
 
रामफोसा ने जोहानिसबर्ग में समूह के शिखर सम्मेलन के अंत में कहा, "ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी आम सहमति है।
 
उन्होंने कहा कि हमने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि म ब्रिक्स के साथ साझेदारी बनाने में अन्य देशों के हितों को महत्व देते हैं और हमने अपने विदेश मंत्रियों को ब्रिक्स साझेदारी मॉडल तथा संभावित देशों (जो समूह में शामिल होना चाहते हैं) की सूची विकसित करने का काम सौंपा है।  Edited By : Sudhir Sharma