गुरु ने किया 42 शिष्याओं का यौन शोषण
रियो दि जिनरियो। ब्राजील के एक कोच को युवा जिम्नास्टों के यौन उत्पीड़न के आरोप में उनके क्लब ने पद से हटा दिया है। उन पर करीब 42 जिम्नास्टों के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
टीवी ग्लोबो की रिपोर्ट के एक दिन बाद फर्नांडो डि कार्वाल्हो लोपेस को उनके क्लब एमईएससी ने नौकरी से निकाल दिया जहां वह दो दशक से युवा जिम्नास्टों को प्रशिक्षण दे रहे थे।
क्लब ने एक बयान में कहा कि पहला आरोप सामने आने के बाद ही कोच को प्रशासनिक पद पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
रियो ओलंपिक से ठीक पहले एक युवा जिम्नास्ट के माता-पिता से शिकायत मिलने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम के स्टाफ से हटा दिया गया था। उन पर करीब 42 जिम्नास्टों के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में एक अमेरिकी खेल डॉक्टर लैरी नेस्सार को ओलंपिक जिमनास्ट समेत कई महिलाओं और लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।