• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Benjamine Netanyahu
Written By
Last Modified: यरुशलम , मंगलवार, 1 मई 2018 (10:14 IST)

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नेतान्याहू का बड़ा खुलासा

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नेतान्याहू का बड़ा खुलासा - Benjamine Netanyahu
यरुशलम। ईरान के साथ परमाणु समझौते से हटने या उसमें बने रहने को लेकर अमेरिका के विचार करने के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि उनके पास ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रम के नए सबूत हैं। 
 
वैश्विक शक्तियों और अपने देश के मुख्य शत्रु ईरान के बीच हुए परमाणु करार में संशोधन की बार-बार मांग कर चुके इसराइली प्रधानमंत्री ने टेलीविजन पर ईरान के परमाणु डोजियर को बेनकाब करते हुए वीडियो एवं स्लाइड के माध्यम से लाइव प्रजेंटेशन दिया। 
 
उन्होंने कहा कि इसराइल ने कुछ ही हफ्ते पहले हजारों फाइलें हासिल की हैं जो उसकी एक बड़ी खुफिया उपलब्धि है। 
 
उन्होंने कहा, 'आज रात हम गोपनीय परमाणु हथियार कार्यक्रम के नए एवं निर्णायक सबूत का खुलासा करने जा रहे हैं जिसे ईरान अपने गोपनीय परमाणु आरकाइव में अंतररष्ट्रीय समुदाय से सालों से छिपाए रखा।'
 
उन्होंने दावा किया कि 2015 के परमाणु करार से ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने में कोई रुकावट नहीं आती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजनीति में हाफिज सईद, अब सिखों से मांगा समर्थन