गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Emirates crew tells siblings with nut allergy to spend flight in cabin loo
Written By
Last Updated :लंदन , मंगलवार, 1 मई 2018 (09:03 IST)

यात्री को थी भयंकर एलर्जी, क्रू मेंबर्स ने शौचालय में बैठने को कहा

यात्री को थी भयंकर एलर्जी, क्रू मेंबर्स ने शौचालय में बैठने को कहा - Emirates crew tells siblings with nut allergy to spend flight in cabin loo
लंदन। अखरोट से भयंकर एलर्जी वाले भारतीय मूल के दो भाई-बहन को तब एयरलाइंस इमिरेट्स के चालक दल ने शौचालय में बैठने के लिए कहा जब उड़ान में यात्रियों को अखरोट परोसा जा रहा था।
 
डेली एक्सप्रेस की खबर है कि शानेन सहोता (24) और संदीप सहोता (33) का कहना है कि उन्होंने अपनी एलर्जी को लेकर एयरलाइन को तीन बार चेताया लेकिन तब वे स्तब्ध रह गए जब उड़ान में भुने हुए अखरोट करीब 40 मिनट तक परोसे जाते रहे।
 
खबर के अनुसार पिछले हफ्ते शानेन और संदीप अपने अभिभावक का 60 वां जन्मदिन मनाने के लिए इंगलैंड के बर्मिंघम हवाई अड्डे से दुबई और सिंगापुर गए थे। इस यात्रा पर उन्हें 5,000 पाउंड से अधिक का खर्च आया था। 
 
दोनों का दावा है कि उन्होंने टिकट बुक कराते समय, बर्मिंघम हवाई अड्डे पर चेकइन और विमान पर सवार होते समय अपनी एलर्जी का जिक्र किया था। लेकिन जब उड़ान में भोजन सूची देखी तो वे भूने हुए अखरोट वाले चिकन बिरयानी देखकर घबरा गए।
 
जब उन्होंने इस बारे में चालक दल से बात की तो उनमें एक स्टाफ ने उनसे कहा कि यदि वे कुशन और तकिया वाले शौचालय में चले जाएं तो उन्हें ज्यादा आरामदेह लग सकता है। लेकिन वे शौचालय में नहीं गए तथा उन्होंने अगले सात घंटे तक विमान के पिछले हिस्से में कंबल से अपना सिर एवं नाक ढककर बिताया। 
 
शानेन ने कहा, 'हमने बड़ा अपमानित महसूस किया। यह बड़ा भयावह था। दरअसल यह तो खुशी का मौका था लेकिन शुरु में ही हमारी छुट्टी बेकार हो गई।' 
 
हालांकि एयरलाइन ने दावा किया है कि बुकिंग रिकार्ड में एलर्जी का कोई जिक्र नहीं है और वह अखरोट मुक्त उड़ान की गारंटी नहीं दे सकती। (भाषा)