रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. emergency landing on Plane, passenger dies
Written By
Last Modified: फिलाडेल्फिया , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (08:04 IST)

अमेरिका में आपात स्थिति में उतरा विमान, यात्री की मौत

emergency landing
फिलाडेल्फिया। अमेरिका में फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में एक यात्री विमान को उतारा गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
 
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के चेयरमैन रॉबर्ट समवाल्ट ने कहा कि साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी की एक विमान के इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
 
विमान न्यूयार्क लाग्वार्डिया हवाई अड्डे से टेक्सास के डलास जा रही थी लेकिन इंजन में खराबी के कारण फिलाडेल्फिया में उतारा गया। विमान में 148 यात्री सवार थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
12 राज्यों तक पहुंचा नकदी संकट, हरकत में आई सरकार