मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi in Swedan
Written By
Last Updated :स्टॉकहोम , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (08:08 IST)

स्वीडन में मोदी बोले, भारतीय होने का गर्व हमें एक सूत्र में बांधता है

स्वीडन में मोदी बोले, भारतीय होने का गर्व हमें एक सूत्र में बांधता है - Modi in Swedan
स्टॉकहोम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम चाहे किसी भी देश में रहें, कोई भी भाषा बोलें एक चीज है जो हमें एक सूत्र में बांधती है, वह है भारतीय होने का गर्व।
 
मोदी ने मंगलवार को यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, भाषा अलग हो सकती है, स्थितियां-परिस्थितियां अलग हो सकती हैं, लेकिन एक बात है जो हम सभी को एक सूत्र में पिरोती है, और वो बात है भारतीय होने का गर्व। अफ्रीका हो या पैसिफिक ओसियन के छोटे देश, या फिर आसियान या यूरोप या एशिया, सभी आज भारत को एक विश्वसनीय साथी, एक भरोसेमंद मित्र के रूप में देख रहे हैं। 
 
पिछले 4 वर्षों में उनके द्वारा एक के बाद एक ऐसे कदम उठाए गए हैं जिनसे भारत में दुनिया की आशा और विश्वास बढ़े हैं।
 
सरकार की उप​लब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार न्यू इंडिया के लिए प्रतिबद्ध है। देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। भारत में व्यापार करना आसान हुआ है। आम आदमी भी सरकार से सीधे संपर्क कर रहा है।
 
उन्होंने कहा ‍कि स्वीडन में मेरे और मेरे डेलीगेशन के स्वागत-सत्कार के लिए यहां की जनता और सरकार का, विशेष रूप से स्वीडन के राजा और स्वीडन के प्रधानमंत्री रधानमंत्री स्टेफ़ान लवैन का, मैं हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लवैन उन्हें हवाईअड्डे पर लेने आए और बाद में होटल तक छोड़ने भी गए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कविता : तुमने कहा था