शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. $700,000 worth of counterfeit cosmetics seized in LAPD raid test positive for feces
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (15:37 IST)

लिपिस्टिक के अंदर मिला था मानव मल, मूत्र

लिपिस्टिक के अंदर मिला था मानव मल, मूत्र - $700,000 worth of counterfeit cosmetics seized in LAPD raid test positive for feces
लॉस एंजिलिस। शहर के एक फैशन बाजार में अमेरिकी पुलिस ने सात लाख से ज्यादा का मिलावटी मेकअप का सामान जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि मेकअप उत्पाद में बैक्टीरिया और मानव मल, मूत्र मिला हुआ पाया गया है। विदित हो कि भारत में इसका बाजार 40,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
 
अमेरिकी पुलिस को जिन मिलावटी मेकअप उत्पादों में मानव मल, मूत्र होने का पता चला है, उनमें मशहूर मॉडल काइली जेनर का ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स भी शामिल है। इसके अलावा, सेंटी एली में जब्त इन उत्पादों में अनास्तासिया और  एमएसी के ब्रेंड्‍स भी शामिल हैं। 
 
लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने छापे और जब्त कॉस्मेटिक्स की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। पुलिस कप्तान मार्क रीना ने कहा कि सेंटी एली में 21 जगहों पर की गई छापेमारी के बाद करीब 700,000 डॉलर का मिलावटी मेकअप उत्पाद जब्त किया गया है। डिटेक्टिव रिक इशितानी ने सीएनएन से संबद्ध केएबीसी को बताया कि गेराज या बाथरूम में बनाए जा रहे उत्पादों में किसी तरह से मल मिश्रित हो जाता है। 
 
काइली की बहन किम कर्दाशियां ने इस छापेमारी को लेकर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग द्वारा जब्त काइली लिप किट्स में परीक्षण में मल होने की पुष्टि हुई है। कभी भी मिलावटी उत्पाद ना खरीदें।'  
 
पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्‍तार किया है और इनके अलावा 15 लोग ऐसे हैं जिनके खिलाफ ट्रेडमार्क और उत्पादों संबंधी उल्लंघनों का दोषी पाया गया है। 
ये भी पढ़ें
सोना चमका, चांदी उच्चतम स्तर पर