• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump-Kim summit
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (07:51 IST)

ट्रंप ने किम जोंग उन से की बात, जल्द होगी मुलाकात

ट्रंप ने किम जोंग उन से की बात, जल्द होगी मुलाकात - Trump-Kim summit
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से सीधी बात की है।
 
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने यह भी कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों से बात की है ताकि दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात को ऐतिहासिक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि उन से मुलाकात के लिए पांच जगहों पर विचार किया जा रहा है।
 
ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता से जून या उससे थोड़ा पहले भी मुलाकात हो सकती है।
 
गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम-जोंग-उन के साथ अगले महीने या जून के शुरुआत में मुलाकात की योजना बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुलाकात उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में आपात स्थिति में उतरा विमान, यात्री की मौत