रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in new caledonia
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (09:40 IST)

न्यू कैलेडोनिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

न्यू कैलेडोनिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं - earthquake in new caledonia
सिडनी। न्यू कैलेडोनिया के तट पर मंगलवार को 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया लेकिन भूकंप वैज्ञानिकों की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप का केंद्र राजधानी नौमिया से 253 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई पर था।
 
‘पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर’ ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। विशेषज्ञों ने बताया कि झटके महसूस किए गए और नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है।
 
'जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया' के भूकंप वैज्ञानिक जोनाथन बाथगेट ने कहा, 'वह (भूकंप का केंद्र) नौमिया से थोड़ा दूर था लेकिन उसके पास कुछ छोटे द्वीप हैं जहां झटके निश्चित रूप से महसूस किए गए होंगे।' उन्होंने बताया कि इससे नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है। इस इलाके में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह भूकंप की दृष्टि से एक सक्रिय क्षेत्र है।
 
न्यू कैलेडोनिया 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है। 'रिंग ऑफ फायर' प्रशांत क्षेत्र के आसपास का वह हिस्सा है जहां भूगर्भीय हलचलों की वजह से अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी फटते हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
अमेरिका को बड़ी सफलता, बेनगाजी हमले में शामिल आतंकी गिरफ्तार