हिन्दू कुश में भूकंप का तेज झटका, पाकिस्तान भी थर्राया
पेशावर। अफगानिस्तान की हिन्दू कुश पर्वतीय रेंज में भूकंप आया और उत्तरी पाकिस्तान में इस जलजले के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.2 थी जबकि पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इसकी तीव्रता 5.9 थी और भूकंप का केंद्र अफगान पर्वतीय रेंज में था। यूएसजीएस के अनुसार, यह भूकंप शनिवार को आया था और इसका केंद्र जमीन में 101 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके उत्तर में अफगान सरहद से सटे कबायली इलाकों तथा पूर्वी प्रांत पंजाब के लाहौर से लेकर आसपास के अन्य इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
उत्तरी पाकिस्तान भूकंप के जोखिम वाले इलाकों में आता है। वर्ष 2005 में आए भीषण भूकंप में उत्तरी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था तथा 70,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)