शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, US President election, US Election 2016 News
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2016 (17:03 IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत के बाद लिया यह संकल्‍प...

डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत के बाद लिया यह संकल्‍प... - Donald Trump, US President election, US Election 2016 News
न्यूयॉर्क। विभाजनकारी और कटु चुनावी अभियान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने विभाजन के जख्मों को भरने का इरादा जताते हुए बुधवार को संकल्प लिया कि वे सभी अमेरिकावासियों के राष्ट्रपति बनेंगे और उन्होंने देशभर के रिपब्लिकनों, डेमोक्रेटों और निर्दलीयों से एक एकताबद्ध अवाम के रूप में साथ आने की अपील की।
अपने विजय भाषण में नीतिगत मुद्दों के उल्लेख से बचते हुए 70 वर्षीय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिलेरी ने मजबूती से लड़ाई लड़ी। ट्रंप और हिलेरी के बीच लंबे और बेहूदे चुनावी अभियान के दौरान बेहद कटु नोकझोंक हुई है।
 
ट्रंप ने अभियान मुख्यालय में अपने समर्थकों से कहा कि हिलेरी ने लंबे समय तक बहुत मेहनत की और बहुत काम किया। देश की उन्होंने जो सेवा की है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बच्चे तथा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस भी थे। ट्रंप ने कहा कि वे पूरी गंभीरता से ये बातें कह रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका दरारों को पाटे, एक साथ आए, मैं देश के सभी रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और निर्दलीय लोगों से अपील करता हूं कि हम एकजुट हो जाएं। ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है और मैं इस देश के हर नागरिक से वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकावासियों का राष्ट्रपति बनूंगा और यह बात मेरे लिए महत्व रखती है।
 
ट्रंप ने कहा कि वे लोग जिन्होंने मेरा समर्थन नहीं करने का फैसला लिया, हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम ही है, मैं आपका मार्गदर्शन और आपकी मदद चाहता हूं ताकि हम मिलकर काम कर सकें और अपने महान राष्ट्र को एक कर सकें। 
 
उन्होंने कहा कि मैं शुरू से यह बात कह रहा हूं कि यह हमारा अभियान नहीं था बल्कि यह लाखों मेहनतकश महिलाओं और पुरुषों का अतुल्य और महान अभियान था, जो अपने देश से प्रेम करते हैं और अपने तथा अपने परिवार के लिए बेहतर और उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि पेनसिल्वेनिया में हार के कुछ ही देर बाद हिलेरी ने उन्हें फोन कर अपनी हार स्वीकार कर ली थी।
 
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हमें बधाई दी, यह जीत हमारी है और मैंने उन्हें तथा उनके परिवार को मजबूती से लड़े गए अभियान के लिए बधाई दी। ट्रंप ने कहा कि सभी अन्य राष्ट्रों समेत वे सभी के साथ निष्पक्ष तरीके से पेश आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ मिल-जुलकर रहने के इच्छुक अन्य सभी देशों के साथ हम भी अच्छे संबंध बनाकर रखेंगे। 
 
ट्रंप ने कहा कि इस विजय अभियान में सभी जाति-वर्गों, धर्मों, विविध पृष्ठभूमि और मान्यताओं वाले लोग शामिल थे, जो चाहते थे और उम्मीद करते थे कि हमारी सरकार लोगों की सेवा करे और हम ऐसा करेंगे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नोटों पर नहीं होगी नेनो चिप