गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump's sister retired
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (09:49 IST)

डोनाल्ड ट्रंप की बहन हुईं सेवानिवृत्त, नागरिक कदाचार मामले की जांच खत्म

डोनाल्ड ट्रंप की बहन हुईं सेवानिवृत्त, नागरिक कदाचार मामले की जांच खत्म - Donald Trump's sister retired
न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहन फिलाडेल्फिया में संघीय अपीलीय न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्‍त हो गई हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ नागरिक कदाचार मामले की जांच भी समाप्त हो गई।

उनके खिलाफ करों से बचने के लिए ट्रंप परिवार की योजनाओं में भाग लेने की रिपोर्ट आने के बाद यह जांच शुरू की गई थी। मैरीन ट्रंप बैरी की सेवानिवृत्ति एक अप्रैल को न्यूयॉर्क की एक शीर्ष अदालत के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में सामने आई थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति और उनके भाई-बहनों ने करों से बचने की कोशिश की। इसी सिलसिले में अक्टूबर में दायर चार नागरिक शिकायतों के जवाब में एक न्यायिक पैनल ने मामले की जांच शुरू की थी।
ये भी पढ़ें
चांद की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसराइल का अंतरिक्ष यान, टुकडे-टुकड़े होकर बिखरा