शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President Trump says, Windmill noise causes cancer
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (08:54 IST)

पवन चक्कियों के कारण होता है कैंसर, बयान पर उड़ा ट्रंप का मजाक

पवन चक्कियों के कारण होता है कैंसर, बयान पर उड़ा ट्रंप का मजाक - President Trump says, Windmill noise causes cancer
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से खुल कर पवनचक्कियों की आचोलना करते रहे हैं। लेकिन इस सप्ताह जब उन्होंने पवनचक्कियों से निकलने वाली आवाज को कैंसर का कारण बताया तो क्या दोस्त और क्या दुश्मन सभी इस बेवकूफी पर हंस पड़े।
 
सदन की स्पीकर नैन्सी पावेल ने गुरुवार को ट्रंप के इस बयान को बेवकूफी भरा बताया। इससे पहले ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट चक ग्रासले भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
 
आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए धन जुटाने को लेकर वाशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने पवनचक्कियों की जमकर बुराई की। राष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह कहते हैं कि (पवनचक्कियों की) आवाज से कैंसर होता है। हालांकि अभी तक इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

ताप विद्युत या कोयले से बनने वाली बिजली के धुर समर्थक ट्रंप अपनी रैलियों में भी पवनचक्कियों और पवनऊर्जा का मजाक बनाते रहे हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सिंधिया की सीट पर सस्पेंस : कांग्रेस की रणनीति या कन्फ्यूजन पॉलिटिक्स